झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: तेल से भरी टैंकर में लगी आग, टला बड़ा हादसा - राजगंज थाना क्षेत्र

धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र में तेल से भरी एक टैंकर में भीषण आग लग गई. जिससे टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. समय पर दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

तेल से भरी टैंकर में लगी आग

By

Published : Oct 18, 2019, 1:16 PM IST

धनबाद: राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमनपुर मोड़ के पास सड़क पर तेल से भरी एक टैंकर में भीषण आग लग गई. जिससे टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.

देखिए पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने बताया कि आगे जा रही एक कंटेनर में टैंकर ने ही पीछे से ठोकर मार दी, जिसके बाद टैंकर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इस घटना में ड्राइवर और खलासी दोनों घायल हो गए. दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. टैंकर में तेल भरा हुआ था, अगर तेल में आग लग जाती तो आसपास के इलाकों को अपनी चपेट में ले लेती और बड़ी अनहोनी हो सकती थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर तुरंत काबू पा लिया.

ये भी पढे़ं:35 लाख बच्चों को जल्द ही मिलेंगे स्कूल बैग, मुंबई और गाजियाबाद की कंपनी को मिला टेंडर

आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के घरों में रहने वाले लोग घरों से भागने लगे. घटना की गंभीरता को समझते हुए फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और अधिकारियों ने बताया कि फोम का इस्तेमाल कर महज 5 मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details