धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र स्टेशन के पास रात करीब 3 बजे कचरा गोदाम में आग लग गई. इस आग से गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया. गोदाम में भारी मात्रा में गत्ता(कूट) रखे होने की वजह से आग ने भयावह रूप ले लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
धनबाद: कचरा गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान खाक - धनबाद न्यूज
धनबाद स्थित कचरा गोदाम में अचानक आग लग गई. आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. इसके बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.
कचरा गोदाम में लगी आग
ये भी पढ़ें-धनबादः सीकेडब्लू साइडिंग में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, बाल बाल बचा कोयला लोड रैक
भुक्तभोगी गोदाम मालिक ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. दुकान के आसपास रहने वाले लोगों ने आग लगने की सूचना दी थी. इस आग से लगभग ढाई लाख की क्षति हुई है.