झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन पर दर्ज होगी FIR, SDM ने दी चेतावनी - हीरापुर बाजार

धनबाद के हीरापुर बाजार में कोरोना गाइडलाइंस का दुकानदार लगातार उल्लंघन पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. साफ तौर पर कहा गया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगा.

SDM warning to shopkeepers in dhanbad
SDM ने दी चेतावनी

By

Published : May 7, 2021, 11:31 AM IST

Updated : May 7, 2021, 11:56 AM IST

धनबादःशहर के हीरापुर बाजार में मनाही और सरकारी पाबंदियों के बावजूद कई दुकानें खुलने की सूचना पर जिला प्रशासन ने औचक निरीक्षण किया. वहां मौजूद दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन सख्ती से किया जाए. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झरिया के बस स्टैंड पर कोरोना जांच की नहीं है व्यवस्था, बढ़ा संक्रमण का खतरा

एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कई दुकानदार सख्ती और मनाही के बावजूद दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे. इसकी सूचना जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने औचक निरीक्षण कर जांच की. दुकानदारों को सलाह दी गई कि वह वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जारी एहतियात और गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें.

Last Updated : May 7, 2021, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details