झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR, सोशल डिस्टेसिंग पालन न करने का आरोप - राशन बांटने के दौरान कांग्रेस नेता की लापरवाही

धनबाद में कंग्रेस नेता के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस नेता पर आरोप है कि बिना सोशल डिस्टेंसिंग के राशन बांटने के लिए लोगों को जमा किया गया है. जिसे लेकर झरिया निवासी शख्स ने ट्वीटर के माध्यम से सीएम को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी.

FIR on Congress leader
कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR

By

Published : May 3, 2020, 8:12 AM IST

धनबादःकांग्रेस नेता संतोष सिंह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर धनबाद पुलिस ने यह जानकारी दी है. उन पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किए बगैर राहत सामग्री बांटने और भीड़ इकट्ठा करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें-बाबनगरी में मिले दो और कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 115
जिले के झरिया के रहने वाले शशि सिंह के ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आईपीएस एमवी राव, झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, डीसी धनबाद, झारखंड पुलिस और पीआरडी झारखंड को एक पोस्ट टैग किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए कहा गया था कि संतोष सिंह और सुमित वर्णवाल द्वारा राहत समाग्री बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई है. संतोष सिंह और सुमित वर्णवाल सहित अन्य सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस मामले पर धनबाद पुलिस ने ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details