धनबाद: कोयलांचल के सबसे चर्चित विधानसभा में शुमार बाघमारा विधानसभा में फिर से एक बार हलचल मच गई है. विधानसभा चुनाव से पहले बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय पर कतरास थाने में मामला दर्ज हुआ है.
धनबाद: बढ़ सकती है विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय की मुश्किलें, दोनों नेताओं पर मामला दर्ज - रविंद्र पांडेय पर मामला दर्ज
22:28 October 06
दोनों नेताओं पर यौन शोषण का आरोप
23 नवंबर 2018 को बीजेपी नेत्री ने ढुल्लू महतो पर यौन शोषण के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था. वहीं, 26 नवंबर को पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय पर बीजेपी के ही एक महिला कार्यकर्ता ने यौन शोषण के प्रयास का आरोप लगाया था. मामले में तकरीबन 10 माह बाद आज प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- JDU ने संथाल परगना के 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, शिकारीपाड़ा से लड़ेंगे सालखन मुर्मू
हाईकोर्ट में भी की थी शिकायत
इस मामले में एक पीड़िता ने हाईकोर्ट में भी शिकायत की थी कोर्ट ने भी मामले में संज्ञान लिया था. जिसके बाद विधायक और पूर्व सांसद दोनों पर धनबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी.