झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

निजी क्लिनिक में हुई थी बच्चे की मौत, डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - Uproar in Park Clinic

धनबाद में हीरापुर स्थित पार्क क्लिनिक (Park Clinic) में एक नवजात बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत कराया गया था. अब इस मामले में बच्चे के परिजनों ने पार्क क्लिनिक के डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ETV Bharat
बच्चे की मौत

By

Published : Sep 13, 2021, 4:06 PM IST

धनबाद: जिले के सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित पार्क क्लिनिक (Park Clinic) में एक नवजात बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में पार्क क्लिनिक के डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही से इलाज करने और गलत दवा देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीसी के निर्देश पर गठित मेडिकल बोर्ड के द्वारा नवजात बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया है.


इसे भी पढे़ं: गर्भवती को पैदल ले जाने पर बोले विधायक-राजनीतिक षड्यंत्र के तहत वायरल किया गया वीडियो

सिंदरी के राहनवाले समिक परासर ने अपनी पत्नी शालिनी परासर को प्रसव के लिए पार्क क्लिनिक में भर्ती कराया था. प्रसव के बाद नवजात बच्चे को डॉक्टरों के कहने पर एनआईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन एनआईसीयू में बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद मामला शांत कराया गया था.

डॉक्टर पर आरोप

समिक पराशर ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि 8 सितंबर को उनकी पत्नी का प्रसव सिजेरियन के माध्यम से हुआ था. नवजात बच्चे की स्थिति बिगड़ने की बात डॉक्टरों के द्वारा कही गई थी. जिसके बाद उसे एनआईसीयू में भर्ती किया गया. शनिवार की शाम बच्चे की मौत हो गई. डॉक्टरों पर आरोप है कि उन्होंने समय से पहले महिला का प्रसव कराया गया. बिल बढ़ाने की नीयत से बच्चे को गंभीर बताकर उसे एनआईसीयू वार्ड में भर्ती करा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details