धनबाद: बिग बाजार प्रबंधन और उसके कुछ स्टाफ के खिलाफ सरायढेला थाना में लॉकडाउन उल्लंघन की प्रथमिकी दर्ज की गई है. झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन की लिखित शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
झारखण्ड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोशिएसन के महासचिव राजीव शर्मा, सचिव उमेश हेलीवाल और आजाद कृष्ण अग्रवाल ने धनबाद पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार और सरायढेला प्रभारी सह इंस्पेक्टर किशोर तिर्की से भेंट कर उन्हें ज्ञापन देते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण जिले में कपड़ा का व्यापार पूरी तरह बंद है. वहीं, बिग बाजार जैसे बड़े ब्रांड प्रशासनिक आदेश का खुला उल्लंघन कर रेडिमेड गारमेंट और अन्य पाबंदी के सामान बेच रहे हैं. सभी ने कानूनी कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने कॉरपोरेट घरानों से की अपील, कहा- मजदूरों को झारखंड भेजने में करें सरकार का सहयोग
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान कपड़े के कारोबार पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. कपड़ा कारोबारियों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपनी दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा है. इस दौरान वे अपनी दुकानों का किराया भी समय पर दे रहें हैं. वहीं, बिग बाजार में चोरी चुपके रेडिमेड कपड़े बेचे जाने की शिकायत झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के महासचिव राजीव शर्मा से की गई.
इस मामले में महासचिव ने बिग बाजार पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और पाया कि राशन बिक्री की आड़ में कपड़ो की बिक्री की जा रही है. इस दौरान उन्होंने कुछ कपड़े भी खरीदे जाने की बात कही. महासचिव राजीव शर्मा की शिकायत पर बिग बाजार प्रबंधन और स्टाफ के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.