झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अवैध कोयला डिपो को लेकर जमकर मारपीट, एक की स्थिति गंभीर, कई घायल

बरोरा थाना इलाके में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल की पत्नी का आरोप है कि अवैध कोयला डिपो शुरू करने को लेकर मारपीट हुई है.

Fighting fiercely over illegal coal depot in dhanbad
Fighting fiercely over illegal coal depot in dhanbad

By

Published : Mar 25, 2022, 11:05 PM IST

धनबाद: बरोरा थाना क्षेत्र के बेहराकुदर बस्ती में अवैध कोयला डिपो की शुरुआत हुई थी. डिपो में कोयला डंप होना शुरू हुआ, लेकिन शाम होने के बाद यहां हॉकी स्टिक से जमकर मारपीट हुई. जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अन्य कई लोगों के चोटिल होने की भी बात सामने आई है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का सिर फट गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान प्रदुमन सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:होली के दिन धनबाद और हजारीबाग में मारपीट, पथराव

प्रदुमन सिंह की पत्नी ने बताया कि बेहराकुदर बस्ती में अवैध कोयला डिपो शुरू हुआ. जिस जमीन पर कोयला डिपो खोला गया है, उस जमीन के चार अंशदार हैं. एक अंशदार उनके पति प्रदुमन सिंह हैं. शाम को वह अपनी जमीन पर घूमने गए थे. इस दौरान डिपो में मौजूद लोगों ने हॉकी स्टिक से मारपीट की. किसी तरह वहां से वह जान बचाकर भागे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. घायल की पत्नी भगवती देवी का कहना है कि राजीव नाम के व्यक्ति ने अवैध कोयला डिपो खोला है, उसका कहना है कि अगर पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई नहीं करती तो यह समझा जाना चाहिए कि पुलिस भी उनसे मिली हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details