झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधायक ढुल्लू महतो और जेएमएम नेता के समर्थकों के बीच मारपीट, कार्रवाई में जुटी पुलिस - MLA Dhullu Mahto

धनबाद में ढुल्लू महतों और कारू यादव के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है. झड़प के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

Fight between two groups in Dhanbad
धनबाद में दो गुटों में मारपीट

By

Published : Nov 3, 2021, 1:41 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 2:23 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल एरिया वन में संचालित राम अवतार खेमका आउटसोर्सिंग कंपनी में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. आउटसोर्सिंग का काम रोके जाने के बाद दो गुट के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में एक गुट विधायक ढुल्लू महतो समर्थकों का है जबकि दूसरे गुट में जेएमएम नेता कारू यादव के समर्थक हैं. दोनों गुट एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

ये भी पढे़ं- धनबाद में दो गुटों के बीच मारपीट, एक की मौत, 3 घायल

काम करने से रोक रहे हैं कारू यादव समर्थक

आउटसोर्सिंग में काम करने वाले विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों ने जेएमएम नेता कारू यादव के समर्थकों पर काम करने से रोकने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक कारू यादव के समर्थक गुंडागर्दी कर रहे हैं और हमेशा लाठी डंडा लेकर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. इधर मारपीट की घटना के बाद कारू यादव समर्थकों ने उलटा ढुल्लू महतों के समर्थक पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाया है. जेएमएम समर्थक छोटू चौधरी ने कहा कि मारपीट में किसी तरह उनकी जान बची है.

देखें वीडियो

मारपीट के बाद हिरासत में दो लोग

घटना की जानकारी मिलने के बाद बरोरा थाना पहुंची एसडीपीओ निशा मुर्मू ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके मुताबिक पुरानी रंजिश के कारण मारपीट की घटना हुई है. निशा मुर्मू ने बताया कि फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है और लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 3, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details