धनबादः जिले में आउटसोर्सिंग कंपनियों में वर्चस्व को लेकर लगातार हिंसक भिड़ंत होती रहती है. राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि अपना दबदबा बनाने का प्रयास कोलियरी में करते रहते हैं. जिसमें इनके समर्थक आपस मे भिड़ते हैं. कभी कभी यह भिड़ंत गोली बमबाजी का रूप लेकर दहशत फैलाने काम करती है. पुलिस इनसब के बीच शांति व्यवस्था बहाल करने का प्रयास जरूर करती है, लेकिन राजनीतिक दबाव में वह सफल नहीं हो पाती है. बीते कुछ समय से बाघमारा क्षेत्र की कोलियरी में लगातार भिड़ंत तनाव की स्थिति बन रही है. हाल के दिनों में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी, बमबाजी की घटनाएं बढ़ी हैं.
ये भी पढ़ेंःएक बार फिर ढुल्लू महतो और जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच भिड़ंत, धक्का-मुक्की की कोशिश
धनबाद में कोयला को लेकर वर्चस्व की जंग जारी, विधायक ढुल्लू महतो समर्थक और विरोधियों के बीच मारपीट - धनबाद कोलियरी
धनबाद में कोयला को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चलती रहती है. ताजा मामला बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक 2 के जमुनिया कोलियरी का है. जहां विधायक ढुल्लू महतो समर्थक और विरोधी गुट में जमकर मारपीट हुई.
बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो के जमुनिया कोलियरी में विधायक ढुल्लू महतो समर्थक और दूसरे गुट का नेतृत्व कर रहे माले नेता बलदेव वर्मा के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई. मौके पर तनाव बना हुआ है. पुलिस, सीआईएसएफ स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करती रही लेकिन दोनों गुट आपस मे टकरा गए जिसके बाद जमकर मारपीट हुई.
वहीं माले नेता बलदेव वर्मा का कहना है कि विधायक ढुल्लू महतो रंगदारी की मांग करते हैं. जिसके कारण तीनों डंप के मजदूर की स्थिति भूखों मरने की हो गई है. इसलिए इसके विरोध में विधायक ढुल्लू महतो का पुतला दहन किया गया. इस दौरान विधायक विरोधी मजदूरों ने बताया कि 15 सालों से ढुल्लू महतो डंप में राज कर रहे हैं. जिससे हम मजदूर भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. आज जब हेमंत सोरेन की सरकार है और सब मजदूरों को रोजी-रोटी मिल रही है तो विधायक के गुंडे कोलियरी बंद कराना चाह रहे हैं. कोलियरी बंद होने से हमारी रोजी-रोटी छिन जायेगी. तब हम मजदूर कहां जाएंगे. वही मामले की सूचना पा कर सीआईएसएफ और बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई दिखी.