झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट, शनिवार को 50 ठीक हुए

धनबाद में शनिवार को पांच कोविड-19 अस्पताल से 50 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए. धनबाद उपायुक्त ने बताया कि लगातार कोरोना वायरस को मात देकर मरीज घर लौट रहे हैं जिससे जिला प्रशासन को बहुत राहत मिल रही है.

fifty corona infected people returned home in dhanbad, धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट
केंद्रीय चिकित्सालय

By

Published : Sep 5, 2020, 10:47 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में विगत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीज लगातार स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं. शनिवार को जिले के पांच कोविड-19 अस्पताल से 50 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए.

और पढ़ें- 2 सालों से शौचालय में वृद्ध महिला रहने को मजबूर, नहीं मिला कोई आशियाना

इस संबंध में धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में 18 लोगों ने कोरोना को मात दी. साथ ही निरसा पॉलिटेक्निक में 15, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 11, कोविड 19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में 5 और पीएमसीएच में एक व्यक्ति ने वैश्विक माहमारी को हराकर स्वस्थ हुए.

सभी स्वस्थ लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन में उनके घर भेज दिया है. धनबाद उपायुक्त ने बताया कि लगातार कोरोना वायरस को खत्म कर स्वस्थ होकर मरीज घर लौट रहे हैं जिससे जिला प्रशासन को बहुत राहत मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details