झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जले हुए बच्चे के पिता को मिली जिला प्रशासन से आर्थिक मदद, बच्चे की हालत में सुधार - धनबाद में आग में जला बच्चा

धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. आग में झुलसने से एक बच्चा गंभीर रूप से बीमार हो गया था, जिसका समुचित इलाज और आर्थिक मदद करने का आदेश सूबे के मुखिया और स्वास्थ्य मंत्री ने धनबाद जिला प्रशासन को दिया था. लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. तब जाकर ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई और अब बच्चे के पिता को आर्थिक मदद दी गई है. वहीं, बच्चा भी स्वस्थ है.

father of burnt child in Dhanbad received financial help from district administration, Child burnt in fire in Dhanbad, news of Dhanbad district administration, धनबाद में जले हुए बच्चे के पिता को जिला प्रशासन से आर्थिक मदद मिली, धनबाद में आग में जला बच्चा, धनबाद जिला प्रशासन की खबरें
पीड़ित को चेक सौंपते अधिकारी

By

Published : Aug 13, 2020, 4:05 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. बता दें कि खेल-खेल के दौरान रामा मल्हार नाम का एक बच्चा जल गया था. जिसका समुचित इलाज और आर्थिक मदद करने का आदेश सूबे के मुखिया और स्वास्थ्य मंत्री ने धनबाद जिला प्रशासन को दिया था. लेकिन, बच्चे को मदद नहीं मिली थी. यह खबर बड़े ही प्रमुखता के साथ ईटीवी भारत ने दिखाया था. आखिर में जिला प्रशासन से बच्चे के पिता को आर्थिक मदद दी गई.

सीएम ने लिया था संज्ञान

बता दें कि गोविंदपुर प्रखंड के बरवाअड्डा इलाके के दमकाडा बरवा पंचायत में रहने वाले मिथुन मल्हार के बेटे रामा मल्हार की खेल-खेल में फिसलने के दौरान जलते दाल में गिर जाने से हाथ जल गया था और स्थिति गंभीर हो गई थी. जिसके बाद खबर की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 21 जुलाई को जिला प्रशासन को समुचित इलाज का निर्देश दिया था. वहीं, सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने भी 22 जुलाई को समुचित इलाज और आर्थिक सहायता करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया था.

ये भी पढ़ें-कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल के सदस्यों ने थाना में किया हंगामा, SI पर पिटाई और गाली-गलौज का आरोप

'ईटीवी भारत को धन्यवाद'
जिसके बाद ईटीवी भारत संवाददाता ने भी ग्राउंड जीरो से जाकर यह खबर दिखाई थी कि सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन के आदेश के बावजूद भी बच्चे के परिवार को अब तक मदद नहीं मिल पाई है. आखिर में गुरुवार को इस खबर का असर देखने को मिला है और धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर रेड क्रॉस ने बच्चे के पिता मिथुन मल्हार को 10,000 की आर्थिक सहायता दी है. वहीं, बच्चे के इलाज में स्वास्थ्य विभाग ने किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिया है. बच्चा सामाजिक सहायता से ही अब बिल्कुल स्वस्थ होने के कगार पर है. बच्चे के पिता मिथुन मल्हार ने ईटीवी भारत को इसके लिए धन्यवाद कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details