धनबाद : जिले के बीएसएस महिला कॉलेज में बुधवार को एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी का आयोजन स्नातक आटर्स के छठे सेमेस्टर की छात्राओं की विदाई के उपलक्ष्य में किया गया. इस फेयरवेल पार्टी में छात्राओं ने अपने डांस का खूब जलवा भी बिखेरा.
'तेरी आंख्या का यो काजल' पर खूब थिरकी छात्राएं, देखें VIDEO
धनबाद के बीएसएस महिला कॉलेज में फेयरवेल पर छात्राओं ने जमकर डांस किया. स्नातक आर्ट्स के छठे सेमेस्टर की छात्राओं की विदाई के उपलक्ष्य में जूनियर छात्राओं ने फेयरवेल का आयोजन किया.
छात्राओं ने जमकर किया डांस
'तेरी आंख्या का यो काजल' सपना चौधरी के गीतों पर भी छात्राओ ने जमकर डांस किया. अंतिम क्षण में छात्राओं ने जमकर मस्ती की. हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी गीतों पर छात्राओं ने जमकर डांस किया. मस्ती के साथ किसी के चेहरे पर दोस्तों से बिछड़ने की मायूसी थी तो किसी के चेहरे पर नए सफर की शुरुआत की खुशी थी.