झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: सेंट्रल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा - धनबाद में विवाद

धनबाद में जगजीवन नगर स्थित BCCL के सेंट्रल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि तबीयत खराब होने पर उन लोगों ने लोदना कोलियरी में पदस्थापित बीसीसीएल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि नर्स के इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मरीज की मौत हो गई.

family-uproar-after-death-of-patient-at-bccl-central-hospital-in-dhanbad
सेंट्रल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा

By

Published : May 3, 2021, 4:42 PM IST

Updated : May 3, 2021, 5:21 PM IST

धनबाद:जगजीवन नगर स्थित BCCL के सेंट्रल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल और सीआईएसएफ के जवानों ने अस्पताल में मोर्चा संभाला.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लेह में फंसे दुमका के 66 मजदूरों की हो रही है घर वापसी, डीसी राजेश्वरी बी ने की पहल

पीड़ित परिवार का आरोप है कि तबीयत खराब होने पर उन लोगों ने लोदना कोलियरी में पदस्थापित बीसीसीएल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मरीजों को देखना जरूरी नहीं समझा. नर्स के भरोसे मरीज का इलाज हुआ. सोमवार सुबह परिजनों ने मरीज को खाना खिलाया और बात भी की. हालांकि नर्स के इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मरीज की मौत हो गई.

इसके बाद वार्ड में ताला लगा दिया गया और मरीज के परिजनों को बाहर कर दिया गया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है. मरीज के परिजन का यह भी कहना है कि देर रात भी एक मरीज की लापरवाही से मौत हुई थी, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था.

Last Updated : May 3, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details