झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोमल के परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार, सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो - सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो

धनबाद में कोमल के सुसाइड वीडियो को लेकर माता-पिता ने न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने कतरास स्थित आवास में प्रेस वार्ता कर प्रशासन से न्याय की मांग की.

Families plead for justice on Komal suicide video in Dhanbad
न्याय की गुहार

By

Published : May 21, 2021, 10:11 PM IST

धनबादः कतरास की रहने वाली कोमल ने अपने बरमसिया के भुदा स्थित ससुराल में सुसाइड कर ली थी. सुसाइड से पहले उसने अपना दर्द वीडियो के माध्यम बताया था. कोमल के परिजनों ने इसको लेकर अपने कतरास स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-'सॉरी पापा हम आपकी बात नहीं मानी और सुनी', जानिए कोमल ने क्यों दी जान?

परिजनों ने बताया कि बरमसिया में भुदा के रहनेवाले रेलकर्मी आलोक कुमार से अप्रैल 2018 में कोमल का विवाह हुआ था. कोमल का यह प्रेम विवाह था. शादी के बाद से कोमल के साथ उसका पति मारपीट किया करता था. दहेज को लेकर ससुराल वाले कोमल के साथ हमेशा मारपीट करते थे. इन्ही सब से तंग आकर कोमल ने आत्महत्या कर ली. इसको लेकर अब कोमल के परिजन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि पुलिस कोमल के ससुराल वालों की तलाश कर रही है. लेकिन भी तक सफलता नहीं मिल पाई है.

परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

परिजनों ने बताया कि उससे मारपीट, प्रताड़ित किया जाता था. दहेज के लिए कोमल को तकलीफ दी जाती थी. कई बार कोमल भाग कर यहां आती थी. फिर समझौता होता और कोमल घर जाती. कोमल के पति आलोक सोशल साइट पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से अश्लील बात करता था. देर रात हमेशा शराब के नशे में धुत होकर घर आता. कोमल के विरोध करने पर जान मारने की धमकी देता. आखिरकर उसने खुद को खत्म कर लिया.

धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया भुदा अपने ससुराल में कोमल आत्महत्या करने से पहले अपना दर्दभरा वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया था. जिसमें उसने अपने पति और ससुराल के सभी लोगों पर मारपीट करने की बात बताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details