धनबाद: जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. निरसा के एमपीएल ओपी (MPL OP) में एक युवक ने खुद को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का जिला अभियंता बताते हुए डीप बोरिंग फिल्टर प्लांट (Deep Boring Filter Plant) बनवाने के नाम पर एक ठेकेदार से डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली. घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में लोन दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार
फर्जी अभियंता दीपक कुमार ओपी पहुंचकर सबसे पहले एमपीएल ओपी प्रभारी वाशिम अनवर खान से मिला. ओपी प्रभारी से मिलकर उसने कहा कि डीप बोरिंग फिल्टर प्लांट के लिए एक स्थानीय ठेकेदार को ओपी बुला दें. टेंडर आठ लाख रुपये का है. ओपी प्रभारी अनवर खान फर्जी अभियंता की चालाकी को नहीं समझ पाए. उन्होंने निरसा क्षेत्र के एक संवेदक को ओपी बुला दिया. फर्जी अभियंता दीपक कुमार ने डीप बोरिंग फिल्टर प्लांट के लिए बुलाए गए ठेकेदार से कहा कि टेंडर आठ लाख रुपये का है, लेकिन पहले इसके लिए मार्जिन मनी के नाम पर डेढ़ लाख रुपया देना होगा, ताकि उन्हें पाइप, नल, चापाकल, फिल्टर, पुर्जा सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवा दें.
संवेदक डेढ़ लाख रुपये लेकर हुआ फरार