झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रिंस खान की धमकी पर फहीम खान ने कहा- 40 साल से मिलती आ रही धमकी ऐसी धमकी - Jharkhand news

प्रिंस खान ने फहीम खान और उसकी फैमली को मौत की नींद सुलाने की धमकी दी है. प्रिंस खान की धमकी का जवाब देते हुए फहीम खान के कहा कि वह 40 साल से इस तरह की धमकी देखता आ रहा है. उसने कहा कि पुलिस अच्छे अच्छों का खमंड तोड़ देती है.

Faheem Khan statement on Prince Khan threat
Faheem Khan statement on Prince Khan threat

By

Published : May 11, 2022, 9:54 PM IST

धनबाद: वासेपुर का डॉन कहे जाने वाला गैंग्स्टर फहीम खान एक बार फिर जेल चला गया है. बुधवार को उसकी बेटी जन्नत की विदाई हो गई जिसके बाद फहीम को एक बार फिर जेल जाना पड़ा. झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर फहीम खान को उसकी बेटी जन्नत की शादी के लिए दो दिनों का पैरोल मिला था. फहीम खान को मंगलवार की दोपहर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच धनबाद रेलवे ऑफिसर क्लब लाया गया था.

देखें वीडियो
बुधवार को बेटी जन्नत की विदाई के साथ ही फहीम खान को स्पेशल जेल वाहन से पुलिस फोर्स जेल ले गई. इस दौरान फहीम के समर्थक वहां मौजूद रहे. फहीम खान ने कहा कि उसकी बेटी की शादी अच्छी तरह से हो गई और पुलिस ने इसमें काफी मदद की. पुलिस की मदद के लिए उसमे धन्यवाद भी दिया. वहीं, प्रिंस खान के द्वारा बार बार धमकी दिए जाने पर फहीम खान से कहा कि 40 साल से ऐसी धमकी मिलती आ रहा है. कोई कुछ नही कर सका. प्रिंस खान पुलिस को भी चुनौती देने के सवाल पर कहा कि पुलिस इसका जवाब देगी. फहीम खान ने कहा पुलिस अच्छे अच्छे सूरमाओं का घमंड तोड़ देती है. कानून वैसे अपराधियों को सजा देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details