प्रिंस खान की धमकी पर फहीम खान ने कहा- 40 साल से मिलती आ रही धमकी ऐसी धमकी - Jharkhand news
प्रिंस खान ने फहीम खान और उसकी फैमली को मौत की नींद सुलाने की धमकी दी है. प्रिंस खान की धमकी का जवाब देते हुए फहीम खान के कहा कि वह 40 साल से इस तरह की धमकी देखता आ रहा है. उसने कहा कि पुलिस अच्छे अच्छों का खमंड तोड़ देती है.
Faheem Khan statement on Prince Khan threat
धनबाद: वासेपुर का डॉन कहे जाने वाला गैंग्स्टर फहीम खान एक बार फिर जेल चला गया है. बुधवार को उसकी बेटी जन्नत की विदाई हो गई जिसके बाद फहीम को एक बार फिर जेल जाना पड़ा. झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर फहीम खान को उसकी बेटी जन्नत की शादी के लिए दो दिनों का पैरोल मिला था. फहीम खान को मंगलवार की दोपहर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच धनबाद रेलवे ऑफिसर क्लब लाया गया था.