झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: झुंड से बिछड़े हाथियों का तांडव जारी, फसलों को पहुंचाया नुकसान - धनबाद के टुंडी में हाथी

धनबाद के टुंडी में हाथियों का उत्पात जारी है. सोमवार की रात हाथियों ने कई खेतों के फसल को बर्बाद किया और कई घरों को भी अपना निशाना बनाया.

Elephants ruined crop in Dhanbad
धनबाद में हाथी

By

Published : Dec 8, 2020, 5:17 PM IST

धनबाद: जिले के टुंडी में पिछले दो महीनों से बिछड़े दो हाथियों का रौद्र रूप जारी है. ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी हाथी नहीं भागे, जहां ग्रामीण हाथी के चलते रतजगा करने पर विवश हैं तो वन विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा हुआ है. सोमवार की रात भी हाथियों ने पूर्वी टुंडी में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने कई घरों को भी अपना निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें:हजारीबाग में सड़कों पर उतरे बंद समर्थक, रांची-पटना NH-33 किया जाम

हाथियों ने प्रखंड के श्याम लाल सोरेन के दीवार को तोड़ते हुए खेत में लगे आलू के फसल को बर्बाद कर दिया. इसके साथ ही सुबलराय और रविलाल मुर्मू के खलिहान के चारदीवारी को भी तोड़ दिया और खलिहान में रखे धान को अपना निवाला बना डाला. वहीं, हाथियों ने उज्ज्वल बाउरी के फूलों की खेती के लिए बने ग्रीन हाउस को भी नुकसान पहुंचाया. घटना के बाद ग्रामीणों ने मसालों की सहायता से हाथियों को खदेड़ा. फिलहाल, हाथी उकमा पहाड़ी पर अपना बसेरा बनाये हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details