धनबाद: जिले में जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में हाथी ने 45 वर्षीय गुरुदेव राय को बुरी तरह से घायल कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंचे लोगों ने शोर मचाकर हाथी को भगाया और घायल गुरुदेव को अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार, जामताड़ा जिले के रामपुर भीठरा का रहने वाला गुरुदेव अहले सुबह अपने खेत पर काम कर रहा था. इसी दौरान वहां से एक जंगली हाथी गुजर रहा था जिसे देखकर वहां मौजूद अन्य किसान शोर मचाने लगे और सभी को वहां से भागने के लिए कहने लगे.