झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, परिजनों को फोन पर मिली सूचना - पीएमसीएच धनबाद

धनबाद के न्यू कॉलोनी के रहनेवाले 37 वर्षीय रमेश कुमार सिंह प्राइवेट बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक के पिता ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि काम करने के दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बिजली मिस्त्री का शव

By

Published : Aug 20, 2019, 5:16 PM IST

धनबाद: करंट लगने से 37 वर्षीय रमेश कुमार सिंह प्राइवेट बिजली मिस्त्री की मौत हो गई है. मृतक न्यू कॉलोनी का रहने वाला था. मौत की सूचना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बिजली मिस्त्री की मौत के बाद मातम

पिता को फोन पर मिली सूचना
मृतक के पिता बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि फोन आया कि उनका बेटा एक निजी अस्पताल में भर्ती है. थोड़ी देर बाद उन्हें सूचना मिली की बेटे को पीएमसीएच ले जाया गया है. बैद्यनाथ सिंह जब पीएमसीएच पहुंचे तो बेटे को मृत पाया.

ये भी पढ़ें- उफनती कोयल नदी में युवती ने लगाई छलांग, प्रेम-प्रसंग में जान देने की कोशिश

पुलिस कर रही मामले की जांच
बैद्यनाथ सिंह का कहना है कि अपार्टमेंट के लोगों ने ही फोन कर मामले की सूचना दी कि रमेश की मौत करंट लगने से हुई है. लोगों ने बताया कि रमेश अपार्टमेंट में वायरिंग का काम कर रहा था. फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details