झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नक्सल एरिया में भी पहुंचकर मांग रहे हैं वोट, मासस प्रत्याशी ने कहा- यहां सभी लोग हमारे साथी हैं - नक्सल क्षेत्र में चुनाव प्रचार

धनबाद में चौथे चरण में मतदान होना है. इसे लेकर प्रत्याशी जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मासस प्रत्याशी आनंद महतो नक्सली इलाके में भी वोट मांगते नजर आए.

Elections in Dhanbad, Jharkhand assembly elections 2019, campaigning in Naxal area, Masas candidate Anand Mahato, धनबाद में चुनाव, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, नक्सल क्षेत्र में चुनाव प्रचार, मासस प्रत्याशी आनंद महतो
मासस प्रत्याशी आनंद महतो

By

Published : Dec 6, 2019, 9:12 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 10:01 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में 16 दिसंबर को मतदान होना है. इस लिए चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. चुनाव के समय में प्रत्याशी वह सारे काम करते हैं जिससे जनता का वोट उन्हें मिल सके. जहां प्रत्याशी कभी भी नहीं पहुंचे हैं, उन जगहों पर भी पहुंचने से गुरेज नहीं करते.

मासस प्रत्याशी आनंद महतो से बातचीत करते संवाददाता राजा राम पांडेय

अतिनक्सल प्रभावित इलाके में प्रत्याशी
ऐसा ही नजारा सिंदरी विधानसभा में देखने को मिला. जहां पर मासस प्रत्याशी नक्सली इलाकों में भी वोट मांगते नजर आए. बता दें कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर इलाके में 1 नंबर बूथ है, जो टुंडी विधानसभा और सिंदरी विधानसभा का बॉर्डर इलाका है और यह अतिनक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है. इन जगहों पर नेता जल्दी जाना पसंद नहीं करते. लेकिन चुनाव ऐसा वक्त है जहां अब इन इलाकों में नेता दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BJP-AJSU में दोस्ती पहले सटकर थी, अब हटकर है: रामेश्वर उरांव

'किसी तरह का कोई डर नहीं'
हालांकि, मासस प्रत्याशी आनंद महतो का कहना है कि इन इलाकों में दूसरे नेता क्या करते हैं, आते हैं या नहीं यह उन्हें नहीं पता. लेकिन वे इन इलाकों में बराबर आना-जाना करते हैं और यहां के सभी लोग हमारे साथी हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोग खुलकर मतदान करेंगे, यहां किसी तरह का कोई डर नहीं है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में बढ़ी है गरीबी, गलत डाटा दिखा रही है रघुवर सरकार: पी चिदंबरम

पुलिस की है पैनी नजर
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेताओं को यहां पर देखा जाता है. चुनाव के बाद नेता इन इलाकों में आना भी पसंद नहीं करते. बता दें कि इन इलाकों में कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. जिसके बाद धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने ईटीवी भारत को बताया है कि उन इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. ग्रामीणों को डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस ग्रामीणों के साथ है.

Last Updated : Dec 6, 2019, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details