धनबाद: कोविड-19 अस्पताल से वैश्विक महामारी कोरोना को हराकर 6 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इनमें जामाडोबा की रहने वाली और मुंबई से लौटी 77 वर्षीय एडवांस स्टेज के कैंसर से पीड़ित महिला और उनका 39 वर्षीय बेटा भी शामिल है. कोरोना को मात देने वालों में लोयाबाद के दो-दो और बरोरा के एक मरीज ने 8 दिन में कोरोना को हराया है. कतरास से एक 30 वर्षीय मरीज ने 17 दिन में कोरोना को मात दी है. डिस्चार्ज करने से पूर्व सभी को तालियां बजाकर स्वागत किया गया और उपहार देकर एंबुलेंस से विदाई की गई. विदाई से पूर्व एंबुलेंस को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया.
जिले के डीसी अमित कुमार ने बताया कि रविवार को 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. डीसी ने कहा कि मुंबई से लौटी 77 वर्षीय महिला का इलाज चुनौतीपूर्ण रहा. महिला एडवांस स्टेज के कैंसर से पीड़ित है. उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में पूर्व से ही चल रहा था. इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपोलो ग्रुप के ऑकोलॉजिस्ट डॉक्टर कर्मकार से सलाह लेकर डॉक्टर ओझा ने टेलीमेडिसिन से उपचार की व्यवस्था की.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 609
इन्हें कोविड-19 की दवाइयों के साथ कैंसर के इलाज की दवाइयां विभाग की ओर से दी जा रही थी. डीसी ने कहा कि महिला के इलाज में बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने काफी सहयोग किया है. महिला और उनका बेटा 23 दिन में कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. लोयाबाद के दोनों मरीज और बरोरा के 1 मरीज ने 8 दिन में संक्रमण से मुक्ति पाई है. तीनों को 24 मई को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कतरास के एक 30 वर्षीय मरीज ने 17 दिन में कोरोना को हरा दिया है. उसे 15 मई को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डीसी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने बेहतरीन इलाज किया है. मरीजों ने भी डॉक्टरों की हर सलाह और मार्गदर्शन का पालन किया, परिणाम स्वरूप 6 मरीज कोरोना से मुक्त हो गए हैं. सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. सभी मरीजों ने इलाज के दौरान पॉजिटिव विचार रखे, परिणाम स्वरूप इलाज के बाद उनकी कोराना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि 27 अप्रैल को 2 मरीज, 26 मई को 2 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए थे. आज छह मरीज कोरोना निगेटिव पाए हैं. धनबाद में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 10 हो गई है.