धनबाद: पीएमसीएच में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक वृद्ध महिला पिछले 3 दिनों से कचरे के ढेर में पड़ी रही. लेकिन महिला का सुध लेने वाला कोई नहीं था.
इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया
बता दें कि वृद्ध महिला कोविड सेंटर के पास में ही कचरे के ढेर में पड़ी थी. जिसके बाद कोविड अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने उसे अस्पताल की खिड़की से देखा और वहीं, से महिला का वीडियो बनाकर समाजसेवी अंकित राजगढ़िया को भेजा. जिसके बाद अंकित ने अस्पताल पहुंचाकर उस वृद्ध महिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें-दंपती ने FB पर डाला सामूहिक आत्महत्या कर लेने की चेतावनी वाला वीडियो, जानें वजह
इलाज शुरू
समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने बताया कि एक साथी के ने वीडियो भेजा था. वीडियो में एक महिला कचरे के ढेर में पड़ी थी. अंकित को उनके साथी ने बताया कि पिछले 3 दिनों से यह महिला यहां पड़ी हुई है, लेकिन महिला की सुध लेने वाला कोई नहीं था. जिसके बाद उसने महिला का वीडियो बनाकर उसे भेजा. वीडियो मिलते ही अंकित फौरन पीएमसीएच अस्पताल पहुंचे. अस्पताल परिसर में खोजबीन के बाद आखिरकार कचरे के ढेर के पास वह महिला पड़ी मिली. जिसके बाद इमरजेंसी वार्ड से स्टाफ को बुलवाया गया. महिला को उठवाकर अंकित ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है. जहां उसका तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-चाईबासा: नक्सलियों के शहीद सप्ताह के दूसरे दिन 4 नक्सली गिरफ्तार, मोछू दस्ते के हैं सदस्य
अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग
समाजसेवी ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पीएमसीएच प्रबंधन ने ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही. बहरहाल, पीएमसीएच में मानवता को शर्मसार करने वाला यह कोई पहला मामला नहीं है, पूर्व में भी ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं. लेकिन हमेशा ही अस्पताल प्रबंधन पल्ला झाड़ते रही है.