झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस - धनबाद में डकैतों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या

धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में डकैतों ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या डकैती के कारण हुई है या किसी और कारणों से इस पहलू पर जांच की जा रही है.

dacoits-killed-a-woman-in-dhanbad
शव

By

Published : May 11, 2021, 7:47 AM IST

Updated : May 11, 2021, 8:16 AM IST

धनबाद: शहर के सबसे रिहायशी इलाका सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुमविहार में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. अपरधियों ने घर में घुसकर शीला सिन्हा नाम की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे. महिला का शव कमरे में पड़ा था. दोनों हाथ बंधे हुए थे. इसके साथ ही गर्दन में चाकू के निशान मिले हैं. कमरे में अलमीरा खुली हुई थी. अलमीरा में रखा सामान बेड और जमीन पर बिखरा पाया गया. डकैती के साथ-साथ हत्या के अन्य कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबाद: कोरोना से जंग में शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि, सीएम से मुआवजा देने की मांग


10 साल पहले ही पति की मौत
मृत महिला के पति एएसपी सिन्हा का निधन करीब 10 साल पहले ही हो चुका है. कोर्ट मोड़ स्थित टेलीफोन विभाग में एएसपी सिन्हा एसडीओ के पद पर कार्यरत थे. पति के निधन के बाद शीला सिन्हा अकेली घर में रहती थी. बेटा समित सिन्हा पटना में एलआईसी में कार्यरत है, जबकि बेटी श्वेता सिन्हा शादी के बाद छत्तीसगढ़ अपने पति गौरव सिन्हा के साथ रहती है. मृत महिला का कुसुमविहार में अपना मकान है. दूसरे तल्ले पर दो किराएदार भी रहते हैं.

क्या है पूरा मामला
बेटे ने रात दस बजे के बाद मां को फोन किया लेकिन मां ने फोन रिसीव नहीं किया, जिसके बाद मकान में रहने वाले किराएदार को फोन किया गया. किराएदार ने नीचे तल में आकर देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद एसएसपी, सिटी एसपी, एएसपी और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.

घर का दरवाजा खुला था. अंदर प्रवेश करने पर महिला का शव पड़ा था. मकान के मुख्य दरवाजे से सटे दाहिनी ओर दीवार पर एक गमछा मिला है. सम्भवतः अपराधी दीवार फांदने के वक्त गमछा छूट गया. इसके साथ ही गेट से सटी दीवार पर खून के निशान भी मिले हैं, जो प्रतीत होता है कि अपराधियों की हथेली की उंगलियों के खून से सने होंगे. पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले. वारदात वाले मकान से कुछ दूरी पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ मिला है.

जांच करने पहुंची पुलिस
पुलिस के पहुंचने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक शीला सिन्हा रात्रि 9 बजे से साढ़े नौ बजे के बीच उन्हें बाहर में बैठा देखा था. लोगों के मुताबिक वह काफी हिम्मत वाली महिला थीं. वह अपने मकान में किसी अंजाम शख्स को घुसने नहीं देती थी.

मकान के आसपास सड़क के किनारे जमीन के अंदर केबल बिछाने का काम चल रहा था. लोगों के मुताबिक जमीन की खुदाई में काम में उपयोग की जाने वाले कुदाल गैंती आदि मकान के अंदर ही रखकर मजदूर जाते थे. लोगों ने बताया कि शीला सिन्हा ने सामान रखने के लिए खुद ही इजाजत दी थी.

एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि कुछ अपराधी अंदर घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. महिला का हाथ-पैर बांधकर बल पूर्वक लूटपाट करने की कोशिश की है. महिला की हत्या, डकैती के कारण हुई है या किसी और कारणों से इस पहलू पर भी जांच की जा रही है. महिला के गले में रस्सी और चाकू के निशान मिले हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Last Updated : May 11, 2021, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details