झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बुजुर्ग के मौत की खबर सुन नहीं पहुंचे पड़ोसी, शव के पास बैठे मिले पालतू कुत्ते - Dhanbad news

धनबाद में एक बुजुर्ग की मौत के बाद आसपास का कोई भी नहीं पहुंचा, लेकिन उनके शव के पास पाले गए दो कुत्ते थे जरूर थे. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को किसी तरह हटाया और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

elderly person died in Dhanbad
धनबाद में एक बुजुर्ग की मौत

By

Published : May 2, 2021, 1:09 PM IST

धनबादःकुत्ते से वफादार कोई नहीं होता, लोग दुःख के समय में मुंह मोड़ लेते हैं लेकिन कुत्ता छाया की तरह पीछा नहीं छोड़ता. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिले के तोपचांची बाजार में, जब एक बुजुर्ग के निधन की सूचना पर लोग तो नहीं पहुंचे लेकिन बुजुर्ग के पाले गए दो कुत्ते शव के पास ही रहे. इतना ही नहीं जब पुलिस पहुंची तो दोनों लोगों को देखकर भौंकने लगे और घर में किसी को आने नहीं दे रहे थे और न ही दोनों कुत्ते खुद बाहर निकल रहे थे. बाद में स्नैक सेवर प्रकाश यादव ने काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को बाहर निकाला, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी और शव को जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: गोपलो गांव में कोरोना से भाइयों की मौत, गांव में दहशत

मामला शनिवार का है जब 60 वर्षीय सुब्रतो मुखर्जी को कुर्सी पर बैठे-बैठे मृत पाया गया. मामले की जानकारी तब हुई जब अखबार देने आए हॉकर ने उन्हें इस अवस्था में देखा और आवाज लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं होता देख इसकी सूचना मोहल्ले के लोगों को दी पर कोई नहीं आया.

हालात ये रहे कि सुब्रतो मुखर्जी के घर से मात्र आधा किमी की दूरी पर तोपचांची थाना स्थित है. वरीय अधिकारियों के दबाव में पुलिस शाम के चार बजे मृतक के घर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. सुब्रतो मुखर्जी अविवाहित थे और अकेले रहा करते थे और पिछले दस दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे लेकिन किसी ने भी बीमार सुब्रतो का हाल चाल तक लेना मुनासिब नहीं समझा. वहीं, इस संबंध में सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है शव को दफनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details