झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

1 घंटे पहले ही महिला ने मायके वालों से की थी बात, अचानक मिली मौत की सूचना - mutual dispute

धनबाद में महिला की जलने से मौत हो गई. जिसपर महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर जलाने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

महिला की जलने से मौत

By

Published : Mar 25, 2019, 3:47 AM IST

धनबाद: जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की आग में झुलसने से मौत हो गई. महिला के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला के परिजनों का कहना है कि उसकी जलाकर हत्या की गई है. एक घंटे पहले उससे बात हुई फिर फोन आया कि उसकी जलकर मौत हो गई है.

महिला की जलने से मौत

जानकारी के अनुसार कंचन बागची की पत्नी अर्चना बागची की मौत आग में झुलसने से हो गयी. छह साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी. जिसका एक चार साल का बेटा भी है. बीते कई दिनों से घर मे लड़ाई झगड़ा चल रहा था. ससुराल पक्ष वालों का कहना है कि अर्चना ने खुद आग लगाई है. जबकि मायके पक्ष वालों का कहना है कि उसका गला दबाकर पहले हत्या की गई बाद में उसे जलाया गया है.

ससुराल पक्ष का कहना है कि दोनों के बीच चल रहे झगड़े को सुलझाने के लिए उसकी मां और भाई आने वाले थे. इसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई हुई. जिसके बाद अर्चना ने खुद आग लगा ली. अर्चना को बचाने गए कंचन भी जल गया. जिसका इलाज आसनसोल के अस्पताल में चल रहा है.

वहीं, महिला के परिजनों ने कुल्टी थाना में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. परिजनों की माने तो एक घंटे पहले ही अर्चना से बात हुई थी और फिर दोबारा फोन पर कहा गया कि अर्चना जल गयी है. घटना के बाद उसे बराकर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

बताया जा रहा कि कुल्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतिका के परिजन चिरकुंडा थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे. जिसपर पुलिस ने कहा कि दो स्थानों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना में हंगामा भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details