धनबाद: कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में किसानों के साथ-साथ देश की लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद का आवाहन किया है. झारखंड सरकार ने भी इस बंद को समर्थन दिया है. जिससे धनबाद में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला.
धनबाद में भारत बंद का दिखा व्यापक असर, वाहनों की लगी लंबी कतारें - धनबाद में कृषि कानून का विरोध
धनबाद में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला है. जीटी रोड पर भी बंद समर्थकों ने सड़क पर उतरकर बंद को समर्थन किया. जिससे जीटी रोड पर दोनों ओर से लगभग 5 किलोमीटर की लंबी कतारें गाड़ियों की देखी गई
ये भी पढ़े-भारत बंद समर्थकों के सामने मूकदर्शक बनी रही पुलिस, घंटों रहा सड़क जाम
गोविंदपुर सुभाष चौक पर जीटी रोड में जाम कराने वाले नेताओं ने कहा कि जाम के कारण थोड़ी सी बाधा गाड़ियों को आने-जाने में हो रही है. इसके बावजूद शादी की गाड़ियां और एंबुलेंस को हमारे कार्यकर्ता खुद से पास करवा रहे हैं. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. जिले के विभिन्न इलाकों से भी जाम की व्यापक खबरें की जानकारी सामने आ रही है. कुल मिलाकर धनबाद में बंद का व्यापक असर इस बार देखा गया.