झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री ने की शिक्षाकर्मियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश - शिक्षा मंत्री की बैठक

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने तोपचांची प्रखंड सहित पूरे धनबाद जिले के शिक्षा विभाग के वरिष्ट शिक्षाकर्मियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं बैठक में इस लॉकडाउन के दौरान बच्चों के पठन-पाठन से संबंधित उपायों पर विचार विमर्श किया गया.

Education Minister Jagarnath Mahto, Education Minister's meeting, level of education in Jharkhand, education in Jharkhand, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, शिक्षा मंत्री की बैठक, झारखंड में शिक्षा का स्तर
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बैठक

By

Published : May 1, 2020, 5:42 PM IST

धनबाद: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने तोपचांची प्रखंड सहित पूरे धनबाद जिले के शिक्षा विभाग के वरिष्ट शिक्षाकर्मियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान तोपचांची प्रखंड स्थित सभी सरकारी स्कूलों और जिले के सभी सरकारी स्कूलों में दी जानी वाली सरकारी सुविधाओं और बच्चों के पठन-पाठन से संबंधित उपायों पर विचार विमर्श किया गया.

देखें पूरी खबर

'किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं'

वहीं, मंत्री जगरनाथ महतो ने सभी सरकारी स्कूलों के जिम्मेवार अफसरों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए. बैठक के दौरान लॉकडाउन का पूरा ख्याल रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो भी मौजूद रहे. मथुरा महतो ने भी मौजूद शिक्षाकर्मियों को कहा कि जो पहले चलता था, अब वैसा नहीं चलेगा. पूरे जिले में सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं के साथ किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-तेलंगाना से झारखंड के मजदूर लाए जा रहे रांची, पर्यटन सचिव ने कहा- सबकी होगी स्क्रीनिंग

कक्षा एक से सातवीं तक के छात्र प्रमोट

मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि लॉकडॉन के दौरान छात्र-छात्राओं को जो क्षति हुई है, उसे पूरा करने की हरसंभव कोशिश की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि कक्षा एक से सातवीं तक के छात्रों को प्रमोट किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने शिक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी बच्चों को इसकी सूचना दे दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details