धनबाद: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने तोपचांची प्रखंड सहित पूरे धनबाद जिले के शिक्षा विभाग के वरिष्ट शिक्षाकर्मियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान तोपचांची प्रखंड स्थित सभी सरकारी स्कूलों और जिले के सभी सरकारी स्कूलों में दी जानी वाली सरकारी सुविधाओं और बच्चों के पठन-पाठन से संबंधित उपायों पर विचार विमर्श किया गया.
'किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं'
वहीं, मंत्री जगरनाथ महतो ने सभी सरकारी स्कूलों के जिम्मेवार अफसरों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए. बैठक के दौरान लॉकडाउन का पूरा ख्याल रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो भी मौजूद रहे. मथुरा महतो ने भी मौजूद शिक्षाकर्मियों को कहा कि जो पहले चलता था, अब वैसा नहीं चलेगा. पूरे जिले में सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं के साथ किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.