धनबाद: जिले के पंचेत इलाके में डीवीसी की जमीन पर बने मदरसे को प्रोजेक्ट हेड ने बंद करने का आदेश दिया है (DVC warns to run bulldozer on madrassa). उन्होंने कहा कि अगर इसे नहीं तोड़ा गया तो मदरसे पर बुलडोजर चलेगा और इसे तोड़ दिया जाएगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
डीवीसी ने मदरसे पर बुलडोजर चलाने की दी चेतावनी, स्थानीय लोगों में आक्रोश - मदरसे को डीवीसी की जमीन पर होने के कारण अवैध
धनबाद में पंचेत इलाके में डीवीसी की जमीन पर बने एक मदरसे को बंद करने का आदेश दिया गया है. यही नहीं डीवीसी के प्रोजेक्ट हेड ने ये तक कह दिया है कि अगर जल्द ही मदरसा को वहां से नहीं हटाया गया तो उस पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया जाएगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
जिले के पंचेत झांटी बागान में वर्षों पुराना मदरसे को पंचेत प्रोजेक्ट हेड ने डोजरिंग कर ध्वस्त करने की बात कही है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने बताया यह मदरसा लगभग 6 दशकों से बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहा है. जिसका प्रमाण भी लोगों के पास मौजूद है. स्थानीय लोगों ने कहा कि नए प्रोजेक्ट हेड मदरसे को डोजरिंग कर ध्वस्त करने की बात कर रहें है. इस परिस्थिति में बच्चे कहां पर शिक्षा कैसे ग्रहण करेंगे. लोगों ने बताया प्रोजेक्ट हेड मदरसे को डीवीसी की जमीन पर होने के कारण अवैध बता रहें है. पर वहीं पर और भी कई विद्यालय संचालित है उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. आखिर डीवीसी किसी एक पक्ष को ही निशाना क्यों बना रहा है.
वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य अशोक मंडल लोगों के बीच पहुंचे और आश्वस्त किया किसी भी कीमत पर मदरसे को ध्वस्त करने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा आखिर मदरसे पर कार्रवाई हो रही है लेकिन विद्यालयों पर क्यों नहीं हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा इसका कड़ा विरोध करेगा. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट हेड को डीवीसी के बारे में पूरी जानकारी नहीं है जिसके कारण वह ऐसी बात कर रहे हैं.