झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यात्रीगण ध्यान दें: दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनों के रूटों में तब्दीली, देखें पूरी लिस्ट - रेलवे की ताजा खबर

जबलपुर रेल मंडल में दोहरीकरण कार्य जारी है. जिसकी वजह से कई ट्रेनों के रूट बदले गए है. रेलवे ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी है, ताकि यात्री परेशान ना हो. इस रूट में धनबाद की कई गाड़ियां शामिल हैं.

Due to Doubling work continues in Jabalpur Railway Division some change in train route
जबलपुर रेल मंडल में दोहरीकरण कार्य जारी, कई ट्रेनों के रूटों में किया गया परिवर्तन

By

Published : Jun 17, 2021, 7:26 AM IST

धनबाद: जबलपुर रेल मंडल में दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. रेलवे ने इसके लिए ट्रेनों की सूची जारी की है, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करने पड़े. इसमें धनबाद रूट की कई ट्रेनें शामिल हैं.

ये भी पढ़े-कोडरमा के जवाहर घाटी में रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान, मालगाड़ी का इंजन चपेट में आकर हुआ क्षतिग्रस्त, ट्रैफिक बाधित

ट्रेन की सूची

1. 09607 कोलकाता-मदार जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17.06.2021 और 24.06.2021 को परिवर्तित मार्ग धनबाद, दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, कटनी के रास्ते चलेगी.
2. 09608 मदार जंक्शन-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 21.0 6.2021 और 28.06. 2021 को परिवर्तित मार्ग कटनी, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय, धनबाद के रास्ते चलेगी.
3. 03025 हावड़ा-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 21.06.2021 को परिवर्तित मार्ग धनबाद, दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी के रास्ते चलेगी.
4. 03026 भोपाल-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 16.06.2021 और 23.06.2021 को परिवर्तित मार्ग कटनी, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय, धनबाद के रास्ते चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details