धनबाद: जिले के बरवाअड्डा इलाके में डीएसपी सरिता मुर्मू के नेतृत्व में अवैध कोयला कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया और लगभग 45 टन कोयले के साथ कोयले का वजन करने वाली एक मशीन को भी बरामद किया गया है. जिससे अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
DSP ने अवैध कोयला कारोबारियों पर कसा शिकंजा, कई इलाकों में अभी भी हो रही तस्करी - 45 tons of illegal coal seized
कोयलांचल धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कशियाटांड और रोयाटांड में छापेमारी कर लगभग 45 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने एक वजन करने वाली मशीन को भी जब्त करने में सफलता पाई है.
![DSP ने अवैध कोयला कारोबारियों पर कसा शिकंजा, कई इलाकों में अभी भी हो रही तस्करी Illegal coal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5878089-thumbnail-3x2-coal.jpg)
ये भी देखें-सड़क दुर्घटना में सात साल की छात्रा की मौत, स्कूल से छुट्टी के बाद सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
डीएसपी सरिता मुर्मू ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर अवैध कोयला कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. दो अलग अलग जगहों पर चल रहे अवैध कोयले के कारोबार में लगभग 45 टन कोयला बरामद किया गया है. मामले में दो लोगों का नाम सामने आया है, साथ ही कई अन्य लोगों ने लंबे समय से अवैध कोयला का कारोबार इस इलाके में कर रहे हैं. सभी की जांच पुलिस कर रही है और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.