धनबाद: जिले के नियोजनालय कैंपस में बुधवार (3 नवंबर) देर रात जमकर बवाल हुआ है. कार्यालय में श्रम अधीक्षक और स्थानीय दुकानदार युवकों के शराब पीने का विरोध कर रहे थे. युवकों के श्रम अधीक्षक से भिड़ने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, इसके साथ ही भारी संख्या में ढुल्लू महतो के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद हंगामा शांत हुआ.
ये भी पढ़ें-धनबाद में पुरानी रंजिश को लेकर झड़प, फायरिंग और बमबाजी
श्रम अधीक्षक से जबरदस्ती
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नियोजनालय कैंपस में शराब का अड्डा बनाए जाने की जानकारी स्थानीय लोगों से श्रम अधीक्षक को मिल रही थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे श्रम अधीक्षक ने युवकों को वहां से हट जाने को कहा लेकिन युवक वहां से हटने के बजाय श्रम अधीक्षक से ही बहस करने लगे. स्थानीय लोग भी शराब पीने का विरोध कर रहे थे. बहस के बाद गुस्साए शराबी युवक श्रम अधीक्षक को उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगे.