झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शराबी पति ने पत्नी की फोड़ी आंख, महिला ने मीडिया और पुलिस से लगायी न्याय की गुहार - Drunken husband brutally beaten wife

धनबाद में एक महिला की उसके पति ने इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि उसे एक आंख से दिखना बंद हो गया. महिला ने न्याय के लिए पुलिस और मीडिया से गुहार लगाई गई है.

husband beaten his wife brutally in dhanbad
पीड़ित महिला

By

Published : Nov 13, 2020, 5:32 PM IST

धनबाद: जिले के बसेरिया में एक शराबी पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि महिला की एक आंख चोटिल हो गयी. महिला को एक आंख से दिखना बंद हो गया है. घायल महिला न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची जहां पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रामगढ़ः कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बचायी जान

मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने बताया कि प्रतिदिन उसका पति शराब पीकर घर आता है. महिला का पति घर के कपड़े, बर्तन, जेवरात आदि बेचकर शराब में उड़ा चुका है. बीती रात शराब पीने से मना करने को लेकर उसके पति ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिससे कि वह बेहोश हो गई. सुबह में जब होश आया तो एक आंख से दिखना बंद हो गया था.

पीड़ित महिला ने बताया कि अक्सर मारपीट की घटना होती रहती है जिसको लेकर कई बार सुलह का भी प्रयास किया गया लेकिन इसका कोई नतीजा अब तक नहीं निकल पाया है. उसने कहा कि वह थक हार कर पुलिस के पास पहुंची है और वह न्याय चाहती है. इतना होने के बावजूद भी वह महिला अपने पति को जेल भेजना नहीं चाहती है. उसने कहा कि किसी तरह पुलिस के दबाव से ही सही लेकिन उसका पति उसके साथ मारपीट नहीं करें वह बस इतना ही चाहती है.

वहीं, महिला थाना की प्रभारी एम गुड़िया ने बताया कि महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और त्वरित कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल महिला को इलाज की जरूरत है और उसे इलाज के लिए भी भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details