धनबाद: जिले के गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार राय ने बीती रात शराब पीकर जमकर ड्रामा किया. अपनी पत्नी की खराब तबीयत का बहाना बनाकर उन्होंने रात भर जिला प्रशासन को भी परेशान किया. उनकी पत्नी की तबीयत खराब थी या नहीं यह इसलिए कहा नहीं जा सकता क्योंकि डॉक्टर को चेकअप ही करने नहीं दिया गया.
धनबाद के डीडीसी, गोविंदपुर में तैनात सीएचसी के डॉक्टर और डीडीसी के द्वारा भेजे गए स्पेशल डॉक्टर पूरी रात परेशान रहे. बता दें कि डॉक्टर राजकुमार सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बीती रात तकरीबन 12 बजे के करीब डीडीसी का फोन आया और डीडीसी के आदेशानुसार उनके रिलेटिव का इलाज करने में प्रखंड कार्यालय स्थित आवास में गया लेकिन वहां पर जाने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को दिखाने से भी मना कर दिया.
इस दौरान उन्होंने अमर्यादित और असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया, डॉ राजकुमार सिंह ने कहा कि बीडीओ सुशील कुमार राय और उनका एक दोस्त शराब के नशे में चूर थे. डीडीसी का नाम लेने के बावजूद भी उन्होंने डीडीसी के बारे में भी अपशब्द कहा.वहीं, गोविंदपुर सीएचसी में तैनात डॉक्टर ने कहा कि तकरीबन रात 12 बजे के करीब वीडियो साहब का फोन आया था, लेकिन 2:30 बजे तक उनका वेट करने के बाद भी वीडियो साहब सीएचसी नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि डीडीसी साहब के द्वारा एक डॉक्टर की टीम उनके प्रखंड कार्यालय स्थित आवास में भेजी गई है वहां क्या हुआ यह मुझे पता नहीं.