झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शराब के नशे में धुत BDO का ड्रामा, डीडीसी समेत अधिकारियों को कहा अपशब्द - झारखंड समाचार

धनबाद में गोविंदपुर के बीडीओ ने शराबे के नशे में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को परेशान करने के साथ-साथ उनके लिए असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 20, 2019, 8:22 PM IST

धनबाद: जिले के गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार राय ने बीती रात शराब पीकर जमकर ड्रामा किया. अपनी पत्नी की खराब तबीयत का बहाना बनाकर उन्होंने रात भर जिला प्रशासन को भी परेशान किया. उनकी पत्नी की तबीयत खराब थी या नहीं यह इसलिए कहा नहीं जा सकता क्योंकि डॉक्टर को चेकअप ही करने नहीं दिया गया.
धनबाद के डीडीसी, गोविंदपुर में तैनात सीएचसी के डॉक्टर और डीडीसी के द्वारा भेजे गए स्पेशल डॉक्टर पूरी रात परेशान रहे. बता दें कि डॉक्टर राजकुमार सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बीती रात तकरीबन 12 बजे के करीब डीडीसी का फोन आया और डीडीसी के आदेशानुसार उनके रिलेटिव का इलाज करने में प्रखंड कार्यालय स्थित आवास में गया लेकिन वहां पर जाने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को दिखाने से भी मना कर दिया.

देखें पूरी खबर

इस दौरान उन्होंने अमर्यादित और असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया, डॉ राजकुमार सिंह ने कहा कि बीडीओ सुशील कुमार राय और उनका एक दोस्त शराब के नशे में चूर थे. डीडीसी का नाम लेने के बावजूद भी उन्होंने डीडीसी के बारे में भी अपशब्द कहा.वहीं, गोविंदपुर सीएचसी में तैनात डॉक्टर ने कहा कि तकरीबन रात 12 बजे के करीब वीडियो साहब का फोन आया था, लेकिन 2:30 बजे तक उनका वेट करने के बाद भी वीडियो साहब सीएचसी नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि डीडीसी साहब के द्वारा एक डॉक्टर की टीम उनके प्रखंड कार्यालय स्थित आवास में भेजी गई है वहां क्या हुआ यह मुझे पता नहीं.

ये भी पढ़ें-धनबाद में कोयले की चट्टान गिरने से एक मजदूर की मौत, कई लोगों ने भागकर बचाई जान

हालांकि इस पूरे मामले को बीती रात में ही डॉ राजकुमार ने और जिले के वरीय डॉक्टरों ने आईएमए को भी अवगत करा दिया है. इसकी शिकायत डॉक्टर राजकुमार सिंह ने जिले के उपायुक्त से भी कर दी है. उपायुक्त महोदय ने भी उचित जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिले के उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि वीडियो साहब के द्वारा फोन आने पर मेरे कहने पर ही डॉ की टीम को मैंने अपनी गाड़ी से उनके आवास पर भेजा था और वहां पर सीएचसी में भी डॉक्टर तैनात होने की जानकारी मिली है लेकिन इसके बावजूद भी इस प्रकार की घटना घटी है. जिसकी उचित जांच की और कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details