धनबाद: केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने रणधीर वर्मा चौक पर पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों के बीच मास्क और सेनेटाइजर बांटे. एसएसपी ने एसोसिएशन के इस कार्य की सराहना की है. इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने एसोसिएशन का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिस तरह से लोग आगे आ रहे हैं. यह काबिले तारीफ है.
धनबाद में पुलिस और मीडियाकर्मियों के बीच ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बांटे मास्क और सेनेटाइजर, SSP ने की तारीफ - केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन
धनबाद में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने रणधीर वर्मा चौक पर पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया. इसके बाद एसएसपी किशोर कौशल को एसोसिएशन ने पुलिसकर्मियों के लिए सेनेटाइजर सेफ्टी किट और मास्क सौंपे.
ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बांटे मास्क और सेनिटाइजर
उन्होंने कहा कि इससे फ्रंट लाइन पर काम करने वालों का मनोबल बढ़ेगा. साथ ही उन्होंने जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को नितांत जरूरी बताया और उसका सख्ती से पालन कराने पर भी जोर दिया. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दुदानी ने बताया कि समाज में पुलिसकर्मियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. इन्हें सुरक्षित रहना जरूरी है. इसके लिए मास्क और सेफ्टी किट सौंपी गई है.