झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

DRM ने धनबाद रेलवे जंक्शन का किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाकर बनाई जाएगी टू लेन सड़क - डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा

धनबाद रेल मंडल के DRM अनिल कुमार मिश्रा ने स्टेशन के उत्तरी छोर का निरीक्षण किया. उन्होंने अतिक्रमण हटा कर खूबसूरत दो लेन सड़क निर्माण की बात कही है. वहीं, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दे दिया गया है और जल्दी सड़क बनाने का काम शुरू करने की बात कही गई है.

DRM ने रेलवे जंक्शन का किया निरीक्षण

By

Published : Oct 12, 2019, 7:23 PM IST

धनबाद: डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने शनिवार को रेलवे जंक्शन का उत्तरी छोर में निरीक्षण किया और झरिया पुल से लेकर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार तक दो चरणों मे साढ़े 13 करोड़ की लागत से खूबसूरत टू लेन सड़क और पार्क बनाने की बात कही है. इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दे दिया गया है जिसके बाद जल्दी ही सड़क बनाने का काम शुरू किया जाएगा.

देखें पूरी खबर


अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि टू लेन सड़क के बीच डिवाइडर होगा, सही तरीके से लाइटिंग की व्यवस्था होगी और फुटपाथ भी होगा. जहां से लोग पैदल आना जाना करे सकेंगे. इसके अलावा अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए नोटिस दिया गया है. अगले 4 से 5 दिनों के अंदर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर लिया जाएगा. इसके साथ ही 20 अक्टूबर को सांसद पशुपतिनाथ सिंह के द्वारा सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात रख दी जाएगी.

ये भी देखें- दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, गला दबाने के बाद किया आग के हवाले

फुटपाथ दुकानदारों पर रोजी रोटी का संकट
वहीं, रेलवे की जमीन पर दुकान लगाकर पिछले 7 दशकों से दुकानदारी कर रहे लोगों के सामने अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में फुटपाथ दुकानदारों ने रेलवे से दुकान बनाकर देने की मांग की है और कहा है कि वह किराया देने को तैयार हैं, लेकिन डीआरएम का कहना है कि रेलवे में कोई ऐसा प्रोविजन नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details