धनबादः जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार शराब के नशे में धुत एक युवक एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था. जिसकी सूचना लड़की ने रेल पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने ट्रेन से युवक को धर-दबोचा.
गोमो रेलवे स्टेशन पर शराबी का नाटक! छेड़खानी के आरोप पर आत्महत्या करने के लिए हुआ आतुर - drunken youth at Gomo railway station
धनबाद में गोमो रेलवे स्टेशन पर छेड़खानी के आरोपी का हाई वोल्टेज ड्रामा चला. शराब के नशे में धुत युवक बार-बार आत्महत्या करने के लिए पटरी की ओर दौड़ रहा था. काफी मशक्कत के बाद जीआरपी के जवानों ने युवक पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें- MGM अस्पताल में महिला के साथ छेड़खानीः युवक की पिटाई, कई घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
जीआरपी के जवानों ने आरोपी युवक को पकड़ा इसके बाद उसे ट्रेन से नीचे उतार लिया गया. शराब के नशे में धुत युवक की ओर से प्लेटफार्म पर घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया. वह बार-बार दौड़कर पटरी की तरफ दौड़ रहा था और पुलिस बार-बार उसे पकड़कर अपने पास ला रही थी. छेड़छाड़ का आरोप लगने पर युवक आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था और रेल पुलिस उसे पकड़ने में जुटी थी. युवक को काबू करने में रेल पुलिस के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
TAGGED:
girl molestated