झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गोमो रेलवे स्टेशन पर शराबी का नाटक! छेड़खानी के आरोप पर आत्महत्या करने के लिए हुआ आतुर - drunken youth at Gomo railway station

धनबाद में गोमो रेलवे स्टेशन पर छेड़खानी के आरोपी का हाई वोल्टेज ड्रामा चला. शराब के नशे में धुत युवक बार-बार आत्महत्या करने के लिए पटरी की ओर दौड़ रहा था. काफी मशक्कत के बाद जीआरपी के जवानों ने युवक पर काबू पाया.

Drama of drunken youth at Gomo railway station in Dhanbad
डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 3, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 7:31 AM IST

धनबादः जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार शराब के नशे में धुत एक युवक एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था. जिसकी सूचना लड़की ने रेल पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने ट्रेन से युवक को धर-दबोचा.

इसे भी पढ़ें- MGM अस्पताल में महिला के साथ छेड़खानीः युवक की पिटाई, कई घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा

जीआरपी के जवानों ने आरोपी युवक को पकड़ा इसके बाद उसे ट्रेन से नीचे उतार लिया गया. शराब के नशे में धुत युवक की ओर से प्लेटफार्म पर घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया. वह बार-बार दौड़कर पटरी की तरफ दौड़ रहा था और पुलिस बार-बार उसे पकड़कर अपने पास ला रही थी. छेड़छाड़ का आरोप लगने पर युवक आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था और रेल पुलिस उसे पकड़ने में जुटी थी. युवक को काबू करने में रेल पुलिस के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

देखें पूरी खबर
छेड़खानी के आरोपी को गोमो स्टेशन पर ट्रेन से पकड़कर जीआरपी ने नीचे उतारा. पकड़े गए युवक ने अपना नाम नित्यानंद सिंह बताया. युवक का कहना है कि हमने कोई छेड़खानी नहीं की है, वाइन शॉप में हम नौकरी करते हैं. आरोपी युवक ने ये भी बताया कि हम बोकारो में रहते हैं और नौकरी के लिए पटना जा रहे थे. उसने कहा कि लड़की ने मेरे ऊपर गलत इल्जाम लगाई है, इसलिए मैं आत्महत्या करना चाहता हूं.इस मामले को लेकर रेल पुलिस का कहना है कि ट्रेन में सवार एक लड़की ने युवक की छेड़खानी की सूचना दी थी. सूचना के आधार पर युवक को पकड़ा गया है. युवक शराब के नशे में है, प्लेटफार्म पर वह शराब के में बार-बार आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. काफी मशक्कत के बाद उसे काबू किया गया है. रेल पुलिस ने कहा कि युवक के होश में आने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 4, 2021, 7:31 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details