झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद PMCH में डॉ. अरुण कुमार चौधरी ने संभाला पदभार, 3 साल में 5वें अधीक्षक

पीएमसीएच अधीक्षक डॉ एचके सिंह को हटाकर डॉ अरुण कुमार चौधरी को अधीक्षक बनाया गया है. फिलहाल डॉ एचके सिंह एफएमटी के विभागाध्यक्ष बने रहेंगे. बता दें कि पिछले दिनों पीएमसीएच में ऑक्सीजन पाइप लाइन कनेक्शन में देरी मामले में डॉ एचके सिंह को शो-कॉज किया गया था.

PMCH के नए अधीक्षक ने पदभार ग्रहण किया

By

Published : Oct 18, 2019, 12:29 PM IST

धनबाद: पीएमसीएच अधीक्षक डॉ एचके सिंह को हटाकर डॉ अरुण कुमार चौधरी को अधीक्षक बनाया गया है. पीएमसीएच में 25वें अधीक्षक के रूप में डॉ अरुण कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण किया है. पिछले तीन सालों में वो पांचवें अधीक्षक बनाए गए हैं. फिलहाल डॉ एचके सिंह एफएमटी के विभागाध्यक्ष बने रहेंगे.

PMCH के नए अधीक्षक ने पदभार ग्रहण किया

कमियों को दूर किया जाएगा
पीएमसीएच अधीक्षक डॉ एचके सिंह ने डॉ अरुण कुमार चौधरी को अधीक्षक का पदभार सौंपा. पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अस्पताल की जो पूर्व से व्यवस्था है वह सुचारू रूप से चलेगी. लेकिन किस तरह की यहां समस्याएं हैं उसे जानने में थोड़ा समय लगेगा. उन कमियों को जानने के बाद ही उनमें सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा.

डॉ अरुण कुमार चौधरी से खास बातचीत

ये भी पढ़ें-2.5 करोड़ लागत की अवैध लॉटरी टिकट बरामद, 1 गिरफ्तार, बंगाल, बिहार से भी जुड़े हैं तार

डॉ एचके सिंह को किया गया था शो-कॉज
बता दें कि पिछले दिनों पीएमसीएच में ऑक्सीजन पाइप लाइन कनेक्शन में देरी मामले में डॉ एचके सिंह को शो-कॉज किया किया गया था. डॉ सिंह को अधीक्षक के पद से हटाए जाने के बाद पूरे महकमे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ऑक्सीजन पाइप लाइन में कनेक्शन में हुई देरी के कारण ही उन्हें अधीक्षक के पद से हटाया गया है.

टेंडर के बाद लगेगा ऑक्सीजन पाइप लाइन का कनेक्शन
ईटीवी भारत की ओर से यह सवाल करने पर उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार का अपना एक नियम होता है. उस नियम के तहत किन्हें कहां पद देना है, यह उनका अपना अधिकार क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन पाइप लाइन कनेक्शन के संबंध में पूर्व अधीक्षक डॉ एचके सिंह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कनेक्शन की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. रांची से टेंडर होने के बाद अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन का कनेक्शन लग जाएगा.

ये भी पढ़ें-रांची: आपराधिक वारदात से निपटने के लिए बना एक्शन प्लान, पुलिस मुख्यालय गंभीर

बेहतर साफ-सफाई अस्पताल में देखने को मिलेगी
अधीक्षक ने कहा कि कनेक्शन के लिए कितना समय लगेगा. यह बता पाना कठिन है. अस्पताल में साफ-सफाई बेहतर हो, इसके लिए उन्होंने कहा कि मैन पावर की अभी थोड़ी कमी है, लेकिन इसे भी जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा. आने वाले दिनों में बेहतर साफ-सफाई अस्पताल में देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन की फिसल गई जुबान, मर्यादा ताक पर रखकर रघुवर दास पर कसा तंज

पांचवें अधीक्षक बनाए गए
मार्च 2017 से अब तक डॉ अरुण कुमार चौधरी पांचवे अधीक्षक बनाए गए हैं. इससे पहले डॉ. के. विश्वास अधीक्षक के पद पर 12 महीने रहे. वहीं डॉ सिद्धार्थ सान्याल तीन महीने, डॉ तेनुल हेम्ब्रम का कार्यकाल 8 महीना तो डॉ एचके सिंह का कार्यकाल दस महीने का रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details