धनबाद: जिले में लगातार हो रही बारिश ने झरिया के घनुडीह के अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. दर्जनों घरों में दरारें पड़ गई हैं. जमीनों में पड़ी दरार से जहरीली गैसों का लगातार निकलना जारी है. लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
झरिया घनुडीह अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र में रह रहे लोग काफी दहशत में हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण दर्जनों घरों में दरारें पड़ चुकी हैं. जमीन में पड़ी दरारों से लगातार जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. लोगों ने बीसीसीएल पर आरोप लगाया कि सूचना दिए जाने के बाद बीसीसीएल के किसी भी अधिकारी ने आकर सुध नहीं ली है. लोगों का कहना है कि जरेडा के तहत सर्वे भी किया जा चुका है, लेकिन पुनर्वास की व्यवस्था अब तक नहीं की गई है. जिसके कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर यहां रहना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन और बीसीसीएल से अविलंब पुनर्वास कराने की मांग की है.