झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में बारिश के बाद दर्जनों घरों में पड़ी दरार, जहरीले गैस से लोगों में दहशत - people in panic due to poisonous gas

धनबाद में लगातर बारिश के बाद झरिया के भू-धंसान प्रभावित इलाके के कई घरों में दरार पड़ गई हैं. जिससे जमीन से जहरीली गैस निकल रही है. इससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Dozens of houses cracked
जहरीले गैस से लोगों में दहशत

By

Published : Mar 15, 2020, 4:49 PM IST

धनबाद: जिले में लगातार हो रही बारिश ने झरिया के घनुडीह के अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. दर्जनों घरों में दरारें पड़ गई हैं. जमीनों में पड़ी दरार से जहरीली गैसों का लगातार निकलना जारी है. लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

झरिया घनुडीह अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र में रह रहे लोग काफी दहशत में हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण दर्जनों घरों में दरारें पड़ चुकी हैं. जमीन में पड़ी दरारों से लगातार जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. लोगों ने बीसीसीएल पर आरोप लगाया कि सूचना दिए जाने के बाद बीसीसीएल के किसी भी अधिकारी ने आकर सुध नहीं ली है. लोगों का कहना है कि जरेडा के तहत सर्वे भी किया जा चुका है, लेकिन पुनर्वास की व्यवस्था अब तक नहीं की गई है. जिसके कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर यहां रहना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन और बीसीसीएल से अविलंब पुनर्वास कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल डीजल पर एक्साइस ड्यूटी बढ़ाने पर जयंत सिन्हा का बयान, कहा- आम लोगों पर नहीं पड़ेगा बोझ

घनुडीह के अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र से कई लोगों का पुनर्वास जरेडा के तहत बेलगड़िया टाउनशिप में किया गया है, लेकिन अभी भी कई ऐसे परिवार हैं, जिनका पुनर्वास नहीं किया गया. जिसके कारण इनलोगों को जान जोखिम में डालकर रहना पड़ रहा है. हमेशा इस बात का डर सताता रहता है कि कब काल के गाल में समा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details