झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिव्यांग छात्रों ने की आम जनता से वोट करने की अपील, कहा- मतदान का प्रयोग कर चुनें सही उम्मीदवार - Jharkhand assembly election 2019

धनबाद के जगजीवन नगर स्थित ब्लाइंड स्कूल के छात्रों ने आम जनता से ईटीवी भारत के माध्यम से वोट की अपील की है. बच्चों ने कहा कि मतदान से ही सही प्रतिनिधि चुने जाएंगे तभी देश का सर्वांगीण विकास होगा.

Divyang students appealed to the general public to vote in dhanbad
दिव्यांग छात्रों ने की वोट की अपील

By

Published : Nov 26, 2019, 8:12 PM IST

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ गयी हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को रिझाने में जुटी हुई हैं. वहीं, इस मौके पर जिले के सरायढेला जगजीवन नगर स्थित ब्लाइंड स्कूल के छात्रों ने भी ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए अपना बहुमूल्य समय अवश्य निकालें.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मतदान क्यों जरुरी है? सभी समुदाय के लोगों ने दी अपनी राय

बातचीत के दौरान ब्लाइंड स्कूल के टीचर ने कहा कि जिनकी उम्र 18 या उससे ऊपर है उन्हें मतदान जरूर करना चाहिए. वहीं, बच्चों का कहना है कि मतदान से ही अच्छे प्रतिनिधि चुनकर आएंगे, जिनसे विकास संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बल्कि दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए आने वाले16 दिसंबर को अपना मतदान जरूर करें. छात्रों ने कहा कि मतदान के बाद ही दूसरे कार्यों को करें. राज्य के बाहर रहने वाले लोगों से भी छात्रों ने अपील की है कि चुनाव के दिन वे मतदान करने जरुर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details