धनबाद: जिले के तीन बार के विधायक पूर्व मंत्री और तीन बार के सांसद पशुपतिनाथ सिंह को जान का खतरा है. धनबाद जिला पुलिस ने उन्हें आगाह किया है. उन्हें घर में सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया गया है. हालांकि, सांसद ने इससे अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ मालूम नहीं. अगर ऐसी बात है तो जिला पुलिस हमें सुरक्षा प्रदान करें.
धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह को उनके आवासीय क्षेत्र पर पड़ने वाले धनसार थाने की पुलिस ने उन्हें आगाह किया है. पुलिस ने उन्हें अपने घर में सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया है. इस पर सवाल उठाते हुए सांसद ने कहा है कि वह आज तक किसी भी विवाद में नहीं रहे हैं, न ही उनकी किसी से दुश्मनी है. वे हमेशा जनता के बीच में रहने वाले नेता है इसके लिए वह आज तक एक भी चुनाव नहीं हारे हैं.