धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने जिले के डोमपाडा में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. मुहल्ले में घर-घर जाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
खाद्य सामग्री का वितरण
इस क्रम में जरूरतमंद व्यक्तियों को 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 5 किलो आलू, 1 किलो नमक आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया. उन्होंने लोगों को घर के अंदर ही रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनिया को अपने चपेट में लेकर बर्बादी का मंजर उत्पन्न कर दिया है.
असहाय लोगों का खुलकर करें मदद