झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

समाजसेवियों के साथ-साथ अब जिला जज भी मदद के लिए आए सामने, जरूरतमंदों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण - धनबाद में खाद्य सामग्री वितरण करते जिला जज

वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में धनबाद के समाजसेवी और आम लोग दिल खोलकर लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. इस कड़ी में धनबाद जिला जज भी जुट गए और उन्होंने जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया.

District judge distributed food items to Helpless people in dhanbad
खाद्य सामग्री वितरण करते जिला जज

By

Published : Apr 9, 2020, 2:39 PM IST

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने जिले के डोमपाडा में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. मुहल्ले में घर-घर जाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.

खाद्य सामग्री का वितरण

इस क्रम में जरूरतमंद व्‍यक्तियों को 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 5 किलो आलू, 1 किलो नमक आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया. उन्होंने लोगों को घर के अंदर ही रहने के लिए प्रेरित किया. उन्‍होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनिया को अपने चपेट में लेकर बर्बादी का मंजर उत्‍पन्‍न कर दि‍या है.

असहाय लोगों का खुलकर करें मदद

इस विषम परिस्थिति में सभी सामर्थ्यवान नागरिकों को असहाय, निर्बल, दिव्यांग नागरिकों को हर संभव सहयोग करने के लिए खुलकर आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि समर्थवान लोगों को राष्ट्र धर्म निभाने का यह सही समय मिला है.

ये भी देखें-रामगढ़ पुलिस हुई सख्त, लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों को घंटों सड़क पर बैठाया

जिला जज ने की अपील

उन्होंने लोगों से अपिल करते हुए कहा कि हर हालत में सोशल डिसटेनसिंग का ख्याल रखें. मास्क का प्रयोग करें, दिन में अधिक से अधिक बार साबुन से हाथों को धोयें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और घर से बहार जरूरी काम पड़ने पर ही निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details