झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में कांग्रेस ने शुरू की निःशुल्क एंबुलेंस सेवा, लोगों को मिलेगी सुविधा

धनबाद जिला कांग्रेस ने संक्रमितों की सेवा के लिए एक निःशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है. जिसका उद्घाटन राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया. शिवदानी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से मिले इस एंबुलेंस से संक्रमितों को निःशुल्क घर से अस्पताल पहुंचाया जाएगा.

free service of ambulance in dhanbad
निःशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत

By

Published : May 17, 2021, 2:09 PM IST

Updated : May 17, 2021, 3:01 PM IST

धनबाद: कोरोना की बढ़ती लहर के बीच संक्रमितों की सेवा के लिए हर कोई अपने स्तर से प्रयासरत है. इस कड़ी में धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने जिला के कोरोना संक्रमितों की सेवा के लिए पहल की है. कांग्रेस की ओर से एंबुलेंस की सेवा आरंभ की गई है, जिसके माध्यम से कोई भी संपर्क कर अपने किसी संक्रमित परिजन को अस्पताल तक ले जा सकते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सिविल सर्जन से की मुलाकात, पंचायत स्तर पर कोरोना जांच कैंप लगाने की मांग

झंडा दिखाकर किया विदा

धनबाद परिसदन में आज इस सेवा का उदघाटन राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने झंडा दिखाकर विदा कर किया. शिवदानी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से पार्टी के वरीय नेता अशोक सिंह की ओर से मिले इस एंबुलेंस का संचालन जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से किया जाएगा. कांग्रेस की ओर से जारी हेल्पलाइन मोबाइल नंबर पर किसी भी समय काॅल किए जाने पर संक्रमितों को इसका लाभ मिल सकेगा.

कांग्रेस नेताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने का निर्देश

वहीं, मंत्री आलमगीर आलम ने संक्रमितों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस प्रदान कर अशोक सिंह को धन्यवाद दिया है. साथ ही पार्टी आलाकमान के निर्देश पर कोरोना काल में बढ़-चढ़कर भाग लेने का निर्देश भी कांग्रेस नेताओं को दिया है. इसी के तहत धनबाद में आज से एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है.

शिवदानी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के संरक्षक सह कांग्रेस के वरीय नेता अशोक सिंह ने बताया कि मानव सेवा के लिए इस तरह की पहल करने की अपनी सोच को उन्होंने पूरा करने के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू किया है. उन्हाेंने बताया कि चूंकि वह कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं इसलिए पार्टी को उन्होंने एंबुलेंस दे दी है और इसका संचालन कांग्रेस के जरिए ही किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस एंबुलेंस के माध्यम से संक्रमितों को घर से अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : May 17, 2021, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details