धनबाद: जिले में मैथन सिरामिक लिमिटेड की ओर से पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के तहत निरसा के कुमारडूबी चौक पर 5000 कपड़े की थैली का वितरण लोगों के बीच किया गया. इस दौरान एक सभा का भी आयोजन हुआ. जिसमें पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सभा में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण काफी प्रदूषित हो चुका है. इसके लिए हम सभी जिम्मेवार हैं.
पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि हम सभी को प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल के बाद फेंक दिए जाते हैं. उन थैलों को मवेशियों के खाने पर उनकी मृत्यु हो जाती है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक 1000 सालों तक अपनी अवस्था में बना रहता है. इसके साथ ही यह जमीन की उर्वरा शक्ति को भी नष्ट करती है. उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है.