झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: मैथन सिरामिक कंपनी ने लोगों के बीच बांटे कपड़े के थैले, प्लास्टिक यूज नहीं करने की अपील - Distribution of cloth bag for protection of environment

पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर मैथन सिरामिक लिमिटेड की ओर से निरसा के कुमारडूबी चौक पर लोगों के बीच 5000 कपड़े की थैली का वितरण किया गया. इसके साथ ही एक सभा का भी आयोजन हुआ. जिसमें लोगों से प्लास्टिक के थैले का उपयोग नहीं करने की अपील की गई.

distributes cloth bags on behalf of environmental protection in dhanbad
बांटे कपड़े के थैले

By

Published : Mar 6, 2020, 5:32 AM IST

धनबाद: जिले में मैथन सिरामिक लिमिटेड की ओर से पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के तहत निरसा के कुमारडूबी चौक पर 5000 कपड़े की थैली का वितरण लोगों के बीच किया गया. इस दौरान एक सभा का भी आयोजन हुआ. जिसमें पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सभा में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण काफी प्रदूषित हो चुका है. इसके लिए हम सभी जिम्मेवार हैं.

देखें पूरी खबर

पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि हम सभी को प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल के बाद फेंक दिए जाते हैं. उन थैलों को मवेशियों के खाने पर उनकी मृत्यु हो जाती है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक 1000 सालों तक अपनी अवस्था में बना रहता है. इसके साथ ही यह जमीन की उर्वरा शक्ति को भी नष्ट करती है. उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है.

ये भी देखें-जमशेदपुर: LBSM कॉलेज के छात्र परीक्षा नहीं दे पाने पर CM हेमंत सोरेन को किया ट्वीट, जांच का दिया आदेश

मैथन सिरामिक लिमिटेड कंपनी का यह काफी सराहनीय है. अन्य संस्थानों के साथ साथ आम लोगों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए तभी प्लास्टिक मुक्त भारत का सपना साकार हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details