धनबादः बाघमारा प्रखंड के खरखरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में सरकार आपके द्वार (Sarkar Aapke Dwar) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन कार्यक्रम स्थल को लेकर दो गुटों के बीच विवाद छिड़ गया. जिसके बाद दोनों गुट विरोध पर उतर आए.
इसे भी पढ़ें- झारखंड स्थापना दिवस पर सरकार का कार्यक्रम बना मजाक, नहीं पहुंचे रहे अधिकारी
कार्यक्रम स्थल को लेकर दोनों गुटों ने अपनी अपनी मांगों को लेकर एनएच-32 (NH-32) महूदा-नवागढ़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारियों का घेराव कर दिया. दोनों गुटों के विवाद को सुलझाते हुए अधिकारियों ने दो अलग-अलग स्थानों पर सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम को आयोजित करना पड़ा.
प्रशासन की ओर से सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन बाघमारा प्रखंड के खरखरी पंचायत में किया गया था. एक गुट की ओर से इस कार्यक्रम का विरोध किया जाने लगा. एक गुट रामाशंकर तिवारी का कहना है कि जिस स्थान पर सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है, वह घनी आबादी से काफी दूर है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे.
इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की बातों को बीडीओ और सीओ के समक्ष रखा. ग्रामीणों की ओर से खरखरी पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की. बीडीओ और सीओ ने खरखरी पंचायत सचिवालय का मुआयना किया. इसके बाद कार्यक्रम को सचिवालय में आयोजित करने का निर्देश दिया.
वहीं खरखरी की पूर्व मुखिया पिंकी कुमारी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से विकास कार्यों को बाधित किया जा रहा है. सरकार की योजना (Government Scheme) को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभ देने का काम इस कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है. खरखरी पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसका असमाजिक तत्वों ने विरोध किया, ऐसे लोग विकास में बाधा पहुंचा रहे हैं. पिछले पांच साल में किसी ने सरकार की योजनाओं पर ध्यान नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें- बिरसा मुंडा जयंती पर भगवान के गांव जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की होगी शुरुआत
बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि पूर्व मुखिया ने विधायक से सहमति लेकर प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया था. विधायक की ओर से भी कहा गया था कि सभी को सूचित कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाए लेकिन लोग दो भागों में बंट गए. कुछ लोग पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित करने की मांग करने लगे. इसके बाद लोगों की मांग पर खरखरी प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ खरखरी पंचायत सचिवालय में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.