झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेल भेजे गए देवप्रभा आउटसोर्सिंग के डायरेक्टर और मैनेजर, भौंरा में सोमवार को हुई थी फायरिंग - धनबाद न्यूज

धनबाद के देवप्रभा आउटसोर्सिंग में हुई फायरिंग के बाद कंपनी के निदेशक और प्रबंधक को जेल भेज दिया गया है. निदेशक ने बताया कि ये उनके खिलाफ रची गई एक बड़ी साजिश है साथ ही उन्हें 50 करोड़ का नुकसान भी हुआ है.

एलबी सिंह

By

Published : Apr 30, 2019, 4:56 PM IST

धनबाद: जिले के भौंरा स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी में हुई गोलीबारी मामले में कोर्ट ने कंपनी के निदेशक और प्रबंधक को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. कंपनी के निदेशक ने इसे साजिश बताते हुए फर्जी तरीके से प्राथमिकी दर्ज करने का आरोप लगाया है.

अपनी बात रखते एलबी सिंह


भौंरा में चल रहे एटिदेव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में सोमवार को गोलीबारी हुई थी. कंपनी के निदेशक एलबी सिंह और प्रबंधक कुंभनाथ सिंह को पुलिस ने अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान कंपनी के निदेशक एलबी सिंह ने कहा कि उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है बल्कि उन्होंने खुद सरेंडर किया है.

ये भी पढे़ं-धनबाद में दिनदहाड़े ऑटो सवार को मारी गोली, मौत

उन्होंने कहा कि उनपर फर्जी तरीके से एफआईआर भी दर्ज कराया गया है. एलबी सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा गोली चलाने के दौरान यह घटना घटी है. साथ ही ग्रामीणों द्वारा की गई आगजनी में उनकी कंपनी को 50 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. बता दें कि सोमवार को भौंरा के ग्रमीण पानी छिड़काव की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि कंपनी के निदेशक द्वारा गोली चलायी गयी थी. जिसमें दो लोगों को गोली लगने की बात कही गयी थी. हालांकि पुलिस ने एक व्यक्ति की गोली लगने की पुष्टि की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details