धनबाद: जिले के भौंरा स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी में हुई गोलीबारी मामले में कोर्ट ने कंपनी के निदेशक और प्रबंधक को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. कंपनी के निदेशक ने इसे साजिश बताते हुए फर्जी तरीके से प्राथमिकी दर्ज करने का आरोप लगाया है.
भौंरा में चल रहे एटिदेव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में सोमवार को गोलीबारी हुई थी. कंपनी के निदेशक एलबी सिंह और प्रबंधक कुंभनाथ सिंह को पुलिस ने अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान कंपनी के निदेशक एलबी सिंह ने कहा कि उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है बल्कि उन्होंने खुद सरेंडर किया है.