धनबाद: शनिवार को उपायुक्त अमित कुमार ने सदर अस्पताल में नवनिर्मित डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया. डायलिसिस सेंटर में 10 के जगह केवल दो मशीनों को देखकर और उसे भी बिजली का बहाना बनाकर चालू नहीं करने पर उन्होंने दीपचंद डायलिसिस सेंटर नई दिल्ली के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाई है. इसके साथ ही सरकार से करार रद्द करने की अनुशंसा करने की चेतावनी डीसी ने कंपनी को दी है.
उपायुक्त ने कहा कि सेंट्रल अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में अधिग्रहित करने के बाद जिले के लोगों को डायलिसिस कराने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. डायलिसिस कराने के लिए मरीज इधर-उधर भटक रहे हैं. सरकार द्वारा सभी बुनियादी संसाधन उपलब्ध कराने के बाद भी बिजली का बहाना बनाकर पिछले 3 महीने से डायलिसिस आरंभ नहीं करना डीसीडीसी के घोर उदासीन रवैया का उदाहरण है.