झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ढुल्लू महतो की पत्नी ने की चुनावी सभा, कहा- नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री न पहले कभी आए हैं, न कभी आ सकते हैं - ढुल्लू महतो

बाघमारा के भाजपा प्रत्याशी सह विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने अपने पति की जीत के लिए महिला कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में पदयात्रा कर वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार भी उन्हें पूर्ण विश्वास है कि फिर से ढुल्लू महतो को आशीर्वाद मिलेगा और वे विधायक बनेंगे.

Jharkhand assembly election 2019, BJP candidate Dhullu Mahato, PM Modi News, political news of Jharkhand, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो, पीएम मोदी न्यूज, झारखंड की राजनीतिक खबरें
ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री

By

Published : Dec 11, 2019, 7:18 PM IST

बाघमारा, धनबाद: विधानसभा में चुनाव जीतने को लेकर प्रत्याशी अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं. प्रत्याशी के परिवारवाले भी चुनावी दौरा क्षेत्र में कर रहे हैं. इस कड़ी में बाघमारा के भाजपा प्रत्याशी सह विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने भी अपने पति की जीत के लिए महिला कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में पदयात्रा और चुनावी सभा कर रही हैं.

देखें पूरी खबर

वोट देने की अपील
कतरास क्षेत्र के आकाशकिनारी, छाताबाद, सिनीडीह सहित अन्य स्थानों में सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की. पदयात्रा में लोगों से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की.

ये भी पढ़ें-चलती कार का फटा टायर, हादसे में मां बेटे की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर

'डबल इंजन की सरकार में विकास का काम'
वहीं, सावित्री देवी ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री न पहले मिला था न कभी ऐसा प्रधानमंत्री भविष्य में मिल सकता है. आज झारखंड के विकास में डबल इंजन की सरकार सबसे बेहतर तरीके से काम कर रही है. सावित्री देवी ने कहा कि विधायक के रूप में ढुल्लू महतो पिछले दस सालों से सभी की सेवा करते आ रहे हैं. जनता के आशीर्वाद से वे दो बार विधायक बने. इस बार भी उन्हें पूर्ण विश्वास है कि फिर से उन्हें आशीर्वाद मिलेगा और वे विधायक बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details