धनबाद: जिले के सर्किट हाउस में बाघमारा विधायक ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए आरोपों के पीछे कौन-कौन खेल खेल रहा है, इस बात की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पिछले दस सालों में उनके विधायक रहते हुए पूर्व की अपेक्षा सबसे अधिक विकास बाघमारा विधानसभा में हुआ है.
'फंसाने का काम हो रहा'
ढुल्लू महतो ने कहा कि क्षेत्र की जनता अब जागरूक हो चुकी है. तीन-चार लोग ही उनके खिलाफ ज्यादा आरोप लगाते रहते हैं. साथ ही जनता को दिग्भ्रमित करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालो में जन आंदोलन को छोड़ एक भी संगीन अपराध का मामला उनके ऊपर दर्ज नहीं हुआ है. विरोधी उन्हें फंसाने का काम जरूर कर रहे हैं.