धनबाद: बाघमारा से लगातार तीसरी बार विधायक चुने जाने पर विधायक ढुल्लू महतो ने बाघमारा की जनता को आभार जताया है. कतरास भाजपा कार्यालय में ढुलू महतो ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि बाघमारा की जनता ने बाघमारा की सेवा करने का फिर से मौका दिया है. इन पांच सालों में बाघमारा के विकास में बचे कार्यों को पूरा करेंगे. इसके साथ ही यह भी कहा कि मतों का अंतर जिस कारण से रहा है उन त्रुटियों को भी सुधारने का काम करेंगे.
ढुल्लू महतो ने जताया जनता का आभार, कहा- विरोधी अगर जनता को उकसायेंगे तो मिलेगा मुहतोड़ जवाब - बाघमारा विधानसभा सीट
धनबाद के बाघमारा विधानसभा सीट से ढुल्लू महतो लगातार तीसरी बार विधायक बन रहें हैं. जहां उन्होंने बाघमारा की जनता को आभार जताया. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बचे हुए कामों को पूरा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विरोधी अगर जनता को उकसायेंगे तो मुहतोड़ जवाब मिलेगा.
ढुल्लू महतो
ये भी देखें-JMM ने की शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण की मांग, कहा- जुटेगी लोगों की भारी भीड़
वहीं, नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो को चेताते हुए कहा कि बाघमारा की जनता को उकसाने के बजाय बाघमारा के जनादेश को स्वीकार करें. अन्यथा क्षेत्र में किसी तरह की अशांति होने पर भाजपा के कार्यकर्ता उनको मुहतोड़ जबाब देंगे.